कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित रहेगा। व्यापार वृद्धि में बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, साथ ही धैर्य रखना होगा। साझेदारी वाले व्यापार में साझेदार से मतभेद होने की स्थिति हो सकती है। किसी प्रभावशाली विद्वान व्यक्ति से इस समस्या का निराकरण होगा। आपका व्यापार अथवा कारखाना तकनीक वाला है तो इस वर्ष अधिक परेशानी आएगी। बार-बार मशीन का खराब होना व कर्मचारियों की परेशानी आएगी। किसी फालतू पुरानी जमीन को बेचने से वाहन का सुख प्राप्त होगा, परंतु अक्टूबर व नवंबर माह के अंत में जमीन-जायदाद विवाद कष्टदायक हो सकता है। छोटी-सी बात पर घर-परिवार में विवाद की स्थिति बनेगी व पिता को कष्ट रहेगा। संतान को उन्नति मिलेगी। इससे घर के वातावरण में शांति होगी। स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। अस्थि, संक्रामक व रक्तचाप संबंधी तकलीफ इस वर्ष रहेगी। वर्ष के मई व जून में सामाजिक व धार्मिक यात्रा होगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं, साथ ही पदोन्नति के प्रबल योग हैं। दिसंबर का महीना अच्छी उन्नति वाला रहेगा। विद्यार्थी को उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी। इस वर्ष विद्यार्थी वर्ग के लिए यह अच्छा है। व्यापारी वर्ग के लिए इस वर्ष थोड़ा परेशानी व थोड़ा लाभ वाला रहेगा। कृषक वर्ग के लिए इस वर्ष पहले से ज्यादा अच्छा रहेगा। महिला वर्ग के लिए इस वर्ष अनुकूल रहेगा, परंतु जून-जुलाई कष्ट वाला रहेगा। मार्च, नवंबर व दिसंबर शुभ हैं, जून-जुलाई अशुभ है। इस वर्ष लक्ष्मीनारायण की आराधना करना लाभप्रद रहेगा।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING