तुला राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष पहले से ज्यादा अच्छा रहेगा। आपका छोटा व्यापार बड़ा रूप ले सकता है, प्रबल योग हैं। आपको अमल करना है, उन्नति होगी। नौकरी में उच्च पद प्राप्त होगा व जिम्मेदारी वाला कार्य करना पड़ेगा जिसका प्रभाव ऊपर तक रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, साथ ही धार्मिक समारोह में भी सम्मान प्राप्त होगा। किसी पुराने मित्र की कुछ बातें जो लाभप्रद हैं, वे इस वर्ष लाभ देंगी जिससे मिलने की इच्छा जाग्रत होगी। भूमि-भवन संबंधी सुख प्राप्त होगा व पुराना धन प्राप्त होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। फरवरी-मार्च में कोई मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे। संतान संबंधी सुख प्राप्त होगा, परंतु अगस्त में कष्ट रहेगा। स्वास्थ्य में मधुमेह संबंधी तकलीफ के साथ पैर व पेट की भी तकलीफ रहेगी। फरवरी व जुलाई में धार्मिक स्थल की यात्रा के योग हैं व सितंबर में विदेश यात्रा भी हो सकती है। नौकरी वर्ग वालों के लिए नौकरी के आधार पर विदेश जाने के योग हैं। परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना होगी। इस राशि के व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा। बालकों के लिए यह वर्ष कष्ट वाला रहेगा। महिला वर्ग के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। फरवरी, सितंबर व दिसंबर शुभ हैं, जून अशुभ रहेगा। वर्ष में लक्ष्मी व गायत्री मंत्र लाभप्रद रहेगा।