मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित फल वाला रहेगा। अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए अनेक परिश्रम करने पड़ेंगे। स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा अर्थात तकलीफ रहेगी। विपरीत विचार ज्यादा रहेंगे। हर सफलता से पहले अधिक डर बना रहेगा। रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होने से ज्यादा असहयोग रहेगा। मित्रों से समय-समय पर सहयोग प्राप्त होगा। आय से अधिक खर्च बना रहेगा। किसी भी कार्य में सफलता बहुत देरी से मिलेगी, साथ ही किसी भी कार्य में सफलता मिलने में विघ्न उपस्थित होंगे। इस राशि वाले महिला वर्ग के लिए यह वर्ष पहले से ज्यादा अच्छा होगा। पुरुष वर्ग के लिए यह वर्ष पहले कष्ट वाला रहेगा, फिर शनै:-शनै: अच्छा होने लगेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। कृषक वर्ग के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। अप्रैल-मई में मांगलिक कार्यों में खर्च होगा। अगस्त-सितंबर में नवीन सुख-साधनों की वृद्धि होगी एवं नए संबंध बनेंगे। जुलाई-अक्टूबर में ध्यान दें, एक्सीडेंट का खतरा है। वर्ष के प्रथम माह से लेकर जून तक धर्मयात्रा होने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन का योग है। फरवरी, मई व नवंबर शुभ रहेगा, सितंबर अशुभ रहेगा। यह वर्ष हनुमानजी व शनि आराधना वाला रहेगा। स्वास्थ्य की तकलीफ रहेगी।


I BUILT MY SITE FOR FREE USING