सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष संघर्ष वाला रहेगा। वर्ष के प्रारंभिक माह में कोर्ट-कचहरी संबंधी कार्यों में परेशानी आएगी। लाभ से अधिक व्यय होने से चिंता व किसी भी वाहन से चोट लग सकती है। घर-परिवार में भी अशांति का वातावरण रहेगा, साथियों से भी उचित लाभ नहीं मिल पाएगा। अप्रैल से जून तक घर में मांगलिक कार्य होंगे। वर्ष के प्रारंभ में संतान संबंधी चिंता रहेगी। यह चिंता जुलाई-सितंबर तक कम हो जाएगी। खुद को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी। बहन के परिवार में वाहन-भूमि लाभ होगा। किसी दोस्त के साथ साझेदारी में व्यापार न करें, मतभेद हो सकते हैं। व्यापार सितंबर से बहुत अच्छा ही जाएगा। भाई को कष्ट रहेगा। इस राशि के विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष परेशानी वाला रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष मध्यम रहेगा। कृषि वर्ग वालों के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा। बालकों के लिए यह वर्ष कष्ट वाला रहेगा। फरवरी, जून व दिसंबर शुभ हैं, नवंबर अशुभ है। इस वर्ष गायत्री मंत्र व हनुमानजी की आराधना करना लाभप्रद रहेगा।